शिवसेना से बगावत कर महाराष्ट्र के नए ‘नाथ’ बनने जा रहे एकनाथ संभाजी शिंदे का राजनीति सफर 40 साल का है. कभी ठाणे की सड़कों पर टैंपो चलाने वाले एकनाथ शिंदे आज कई करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. एकनाथ शिंदे के कार कलेक्शन में भले लक्जरी गाड़ियां ना हों, लेकिन आज भी वो एक टैम्पो के मालिक हैं.