चिकन नहीं बनाने पर पत्नी को पीटने वाला पति गिरफ्तार किया है. डंडे से पीटे जाने के कारण महिला से सिर में गंभीर घाव हुआ है साथ ही उसका हाथ भी टूट गया है. घटना होली के दिन घटी थी. पति चिकन खाना चाहता था, लेकिन पत्नी ने चिकन बनाने से मना कर दिया था.