देश में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक शख्स को अपने जाल में फंसाकर 1 करोड़ 36 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक कंपनी और उसमें कार्यरत दो लोगों के खिलाफ साइबर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.