महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है. राज्यपाल ने आखिरकार कल यानी 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया है. सत्र का एकमात्र एजेंडा उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट है, जिसे गुरुवार को शाम 5 बजे तक निपटाने को कहा गया है. हालांकि, उद्धव सरकार ने इसका विरोध किया है और शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.