इधर तमाम राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार में जुटे हैं. उधर महाराष्ट्र की सियासत में कथित 'खिचड़ी घोटाला' चर्चा में है.पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उद्धव ठाकरे की पार्टी ने जिस अमोल कीर्तिकर को मुंबई उत्तर पश्चिम सीट उम्मीदवार बनाया है, वह 'खिचड़ी चोर' है. इसके बाद ये मामला चर्चा में आ गया.