महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद मंत्री और शिवसेना के सीनियर नेता एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत में हैं. इधर महाराष्ट्र से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि शिंदे NCP संग शिवसेना के गठबंधन से नाराज हैं. फिलहाल शिवसेना ने शिंदे पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. उनको विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया गया है.