सांगली के लवंगा गांव में मथुरा के चार साधुओं को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने बेरहमी से पीट डाला. ये साधु कर्नाटक से होते हुए भगवान विट्ठल के दर्शन के लिए पंढरपुर जा रहे थे. अफवाह पर सारे गाववाले इकठ्ठा हो गये और उन्होने साधुओं पर हमला बोल दिया. बिहार का बेगूसराय कल फायरिंग की ताबड़तोड़ वारदात से दहल गया. बाइक सवार दो गुंडों ने चालीस मिनट तक 28 किलोमीटर तक जमकर खौफ मचाया.