Mahindra Biogas Tractor:देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने पहली कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) ट्रैक्टर को पेश किया है. कंपनी इस नए ट्रैक्टर को महिंद्रा यूवो टेक प्लस (Yuvo Tech+) नाम दिया है. कंपनी का कहना है कि पावर और परफॉर्मेंस में ये किसी आम डीजल ट्रैक्टर जैसा ही काम करता है.