बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में सोमवार रात एक ऐसा हादसा हो गया जो रूह कंपा देगा. सुरंग में खुदाई का काम चल रहा था. इस बीच वहां हाहाकार मच गया. मंजर कुछ ऐसा था कि सुनने वाला थर-थर कांप जाए, तो देखने वाले का तो सोचिए क्या ही हाल हुआ होगा. अचानक पिकअप मशीन के पीछे चल रही मलबा ले जाने वाली ट्रेन का ब्रेक फेल हो गया.