मालदीव सार्क का सदस्य भी है. सार्क आठ दक्षिण एशियाई देशों का संगठन है. इस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए भारत को मालदीव के साथ की जरूरत है. दरअसल, मालदीव और भारत के बीच लगभग दो हजार किलोमीटर की दूरी है. मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी है भारत.