इधर BJP के नेतृत्व वाले NDA ने ओम बिरला को एक बार फिर स्पीकर पद का प्रत्याशी बनाया. तो उधर INDIA ब्लॉक ने अपने 8 बार के सांसद और केरल कांग्रेस के नेता के. सुरेश को मैदान में उतारा. कांग्रेस ने मंगलवार को ऐलान किया कि के. सुरेश INDIA ब्लॉक की ओर से स्पीकर का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, इसे लेकर INDIA ब्लॉक में आम सहमति नहीं दिखाई दे रही है.