आम दिनों में मेट्रो में सीट मिलना मुश्किल होता है. खासकर जब आप सुबह या शाम में थक हर कर घर जाने के लिए मेट्रो पकड़ रहे हों तब. ऐसे समय में हर कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सीट की सिर्फ उम्मीद ही कर सकता है. लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा हुआ जो आप देखकर हैरान हो जाएंगे. एक शख्स ने मेट्रो में सीट लेने की ऐसी तरकीब निकाली जो इसे सीट दिलाने में काम आ गयी. दरअसल, इस वीडियो में शख्स उलटी करने की एक्टिंग करता है और उसे ऐसा करते देख वहां बैठे बाकी लोग एक-एक करके भाग खड़े होते हैं. उसके बाद शख्स क्या करता है? आप खुद ही देखिये.