तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक शख्स ने अपनी आंख के अंदर तिरंगा बना लिया. सोशल मीडिया पर शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है, राजा नाम के इस शख्स ने आंख में तिरंगा बनाने के लिए मिनिएचर आर्टिस्ट की मदद ली. आर्टिस्ट ने अंडे के अंदर के पतले शेल पर तिरंगा बनाया और फिर शख्स की आंख के अंदर चिपका दिया. इस पूरा करने में कई घंटों का समय लगा. वीडियो सोशल मीडिया पर भी इसी चेतावनी के साथ शेयर किया गया. साथ ही राजा ने कहा कि इस तरह के चीजें ट्राय न करें. इससे आंखों में एलर्जी, खुजली और इन्फेक्शन हो सकता है.