उत्तर प्रदेश के शामली में तैनात डिप्टी एसपी श्रेष्ठा ठाकुर के साथ धोखाधड़ी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. साल 2018 में मेट्रोमोनियल साइट के जरिए उन्होंने जिस आईआरएस अफसर से शादी की थी, वो फर्जी निकला. इसके बाद उन्होंने उससे तलाक ले लिया. लेकिन इसके बावजूद वो उनके नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था.