सेंट्रल फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट कोलकाता ने साल 2005 में पाया कि कुकी जनजाति का जेनेटिक लिंक इजरायल के यहूदियों से है. दोनों ही समुदायों में एक खास जेनेटिक सीक्वेंस कोड मिला, जो उज्बेकिस्तान में बसे यहूदियों में भी था. हालांकि, ये समानता महिलाओं में दिखी पुरुषों में नहीं.