राशा का एक आइटम सॉन्ग आजकल खूब वायरल हो रहा है. सॉन्ग का नाम है 'उई अम्मा'. इस गाने में राशा काफी जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर लोग इस गाने पर रील्स बना रहे हैं. ऐसे में बिहार की मनीषा रानी कैसे पीछे रह सकती हैं. मनीषा ने जोरदार डांस करते हुए इसपर रील बनाई.