Mark Zuckerberg Song: मार्क जकरबर्ग ने अपनी पत्नी प्रिसिला चान को तोहफा देने के लिए एक खास गाना गाया है. इस गाने को उन्होंने रैपर T-Pain के साथ मिलकर गाया है, जिसे Spotify पर रिलीज किया गया है. ये गाना दोनों के लिए बेहद खास है क्योंकि जब मार्क और चान पहली बार मिले थे, तो ये गाना ही बज रहा था. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.