Astronauts के खून-पसीने से बनी ईंटें, इससे बनेगी Mars पर सस्ती Colony. वैज्ञानिकों ने गणना की है कि अगर एक ईंट को धरती से मंगल ग्रह तक ले जाया जाए तो 2 Million Dollars यानी 15 crore रुपयों से ज्यादा लागत आएगी. अब आप सोचिए कि अगर एक कमरा बनाना हो तो कीमत क्या होगी. उसमें तो cement, सरिये, labour की कीमत भी जुड़ेगी. इतना खर्च करके कोई इमारत बनाने से अच्छा है कि धरती को प्रदूषण से बचाया जाए लेकिन University of Manchester के वैज्ञानिकों ने आइडिया दिया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि मंगल ग्रह पर जाने वाले astronauts के खून, पसीने और आंसू को मंगल की मिट्टी से मिलाकर वहीं ईंट बनाई जा सकती है. देखिए ये वीडियो.