जम्मू कश्मीर के डोडा में शहीद हुए कैप्टन बृजेश थापा की अंतिम विदाई का वीडियो सामने आया है. इसमें उनके पिता ताबूत को कांपते हुए हाथों से सहला रहे हैं. मां फोटो पर हाथ फिराकर आंसुओं को कपड़े से समेट रही हैं, जबकि बहन अपने माता-पिता को ढांढस बंधाती दिख रही है.