Maserati GranTurismo के सेकंड जेनरेशन मॉडल को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस कूपे स्पोर्ट कार को दो वेरिएंट्स मोडेना और ट्रोफियो में पेश किया है. कंपनी का दावा है कि इसका टॉप वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 3.5 सेकंड का समय लेता है.