Mathura Holi Video: होली नजदीक है. रंगों के इस त्यौहार को पूरे भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्यौहार के अलग रंग देखने को तो मथुरा और वृंदावन से खूबसूरत जगह हो नहीं सकती. पूरे भारत में में सबसे अच्छी होली मथुरा में देखने को मिलती है. ये वो शहर हैं जिन्हें कृष्ण और राधा के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस वीडियो में देखें कि कैसे खेली जा रही है मथुरा में होली और कैसे रंग में सरोबार हैं कृष्ण के दीवाने श्रद्धालु.