प्रफुल्ल बिल्लोरे उस वक्त सुर्खियों में आए थें जब उन्होनें IIM अहमदाबाद इंस्टीट्यूट के सामने MBA Chaiwala के नाम से चाय की दुकान शुरू की थी. अब उनके इस फर्म के देश भर में सैकड़ों आउटलेट्स हैं. प्रफुल्ल ने अब नई Mercedes Benz GLE एसयूवी खरीदी है.