शर्मिन ने 'हीरामंडी' में अपनी एक्टिंग की तुलना 'पाकीजा' की मीना कुमारी के साथ कर दी थी. उनका कहना था कि मीना कुमारी के किरदार के चेहरे की 'नथिंगनेस' को उन्होंने अपने किरदार आलमजेब के जरिए पर्दे पर उतारा था. अब मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने शर्मिन सहगल के बयान पर रिएक्ट किया है.