कहते हैं कि जब कोई किसी को सच्चे दिल से चाहता है तो उसे किसी और के साथ देखना आसान नहीं होता. स्वयंवर-मीका दी वोटी में अपने करीबी दोस्त मीका सिंह को दूसरी लड़कियों के करीब जाता देखकर टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी से भी रहा नहीं गया. मीका सिंह की दुल्हनिया बनने के लिए आकांक्षा पुरी ने बीच शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर हर किसी को चौंका दिया.