बिहार विधानसभा के अंदर बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी को अचानक पुलिसकर्मियों ने रोक दिया जिसके बाद मंत्री पुलिस पर भड़के और कहां डीएम और एसपी के लिए तुम हमको रोकोगे हम सरकार हैं, बतिमीजी करते हो. वही मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि इनका डीएम -एसपी आते हैं तो मिनिस्टर को रोकते हैं और खड़ा करवाते हैं. ये अधिकारी है यहां, ये सस्पेंशन होगी तभी मैं सदन के अंदर जाऊंगा. देखें वीडियो.