केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने रूसी सेना में शामिल भारतीयों के देश वापस लौटने के सवाल पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. संसद में सपा सांसद के सवालों का जवाब देते हुए कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि 'भारत के हर सवाल को विदेश मंत्रालय और मास्को में स्थित भारतीय दूतावास द्वारा रूसी अधिकारियों के सामने मजबूती से उठाया है'. 'अभी तक रूसी सशस्त्र बल लगभग 10 भारतीय नागरिकों को छोड़ चुका है'.