लखीमपुर मामले में गुरुवार को दोनों लड़कियों के शव का पोस्टमार्टम किया गया. यह करीब 3 घंटे चला. 3 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया. वीडियोग्राफी भी कराई गई. इस दौरान महिला डॉक्टर भी मौजूद थी. शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप, गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई.