वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. फैंस इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. इसमें मुन्ना त्रिपाठी यानी मुन्ना भैया का किरदार भी शामिल हैं. लेकिन इस बीच मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने कहा कि 'मैं घोषणा करना चाहूंगा कि मैं मिर्जापुर सीजन-3 का हिस्सा नहीं हूं'.