मिस यूनिवर्स 2021 रह चुकी हरनाज संधू एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. हरनाज को मिस यूनिवर्स 2022 के फिनाले में देखा गया था. ट्रोल्स ने नोटिस किया कि मॉडल ने वजन बढ़ा लिया है तो वो हरनाज संधू के पीछे पड़ गए. सोशल मीडिया पर हरनाज को काफी बॉडी शेम किया जा रहा है.