इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, मिजोरम में 74 वर्षीय पूर्व आईपीएस अधिकारी लालदुहोमा के नेतृत्व में बनी ZPM यानी जोरम पीपल्स मूवमेंट के पक्ष में जबरदस्त लहर है. जबकि मुख्यमंत्री जोरमथांगा का MNF यानी मिजो नेशनल फ्रंट का लगभग सूपड़ा साफ है. उसे केवल 3 से 7 सीटें मिलने की संभावना है.