साल 2018 का मिजोरम विधानसभा चुनाव लालदुहोमा ने 'जोरम पीपुल्स मूवमेंट' के बैनर तले लड़ा था. लेकिन, तब तक इसे भारतीय चुनाव आयोग से मान्यता नहीं मिली थी. 2019 में इलेक्शन कमीशन ने 'जोरम पीपुल्स मूवमेंट' को रजिस्टर्ड किया था. इस बार लालदुहोमा की पार्टी बहुमत की ओर बढ़ रही है जबकि सत्ताधारी दल एमएनएफ दौड़ में पिछड़ गया है.