74 वर्षीय पूर्व आईपीएस अधिकारी लालदुहोमा ने मिजोरम में एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल ZPM यानी 'जोरम नेशनलिस्ट पार्टी' का गठन किया था. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, मिजोरम विधानसभा चुनाव में ZPM 28-35 सीटें जीत रहा है जबकि मुख्यमंत्री जोरमथांगा की पार्टी MNF यानी मिजो नेशनल फ्रंट को केवल 3-7 सीटें मिलने का अनुमान है.