पिछले कुछ समय से Sara Ali Khan का नाम करोड़पति मॉडल Arjun Pratap Bajwa संग जोड़ा जा रहा है. दरअसल कुछ दिनों पहले सारा को करोड़पति अर्जुन संग केदरानाथ में स्पॉट किया गया था. इसके बाद से ही सारा और अर्जुन को लेकर खबरें आने लगीं कि दोनों रिश्ते में हैं. लेकिन अब अर्जुन ने सारा संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ दी है.