पंजाब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसी के साथ ही पंजाब की सियासत का पारा भी चढ़ने लगा है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब कांग्रेस चीफ सिद्धू ने कैप्टन पर तीखा हमला किया है. सिद्धू ने कहा कि आज कैप्टन की अपनी कोई हैसियत नहीं है, वो आज पीएम मोदी के इशारों पर नाचने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं सिद्धू यहां तक कह गए कि कैप्टन मोदी के तलवे चाट रहे हैं. देखिए ये वीडियो. सिद्धू ने यह बयान कपूरथला में आयोजित एक जनसभा में दिया है.