13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा कई देशों के प्रतिनिधि भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं.