पीएम मोदी ने नागपुर स्थित दीक्षाभूमि का दौरा किया, जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था. उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं से आशीर्वाद लिया और भगवान बुद्ध की प्रतिमा को प्रणाम किया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने RSS स्मृति मंदिर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने डॉक्टर हेडगेवार और गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की.