पंजाब के मोहाली में नगर निगम की मेडिकल टीम ने चिकन की दुकानों पर छापा मारकर करीब 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन जब्त किया. साथ ही इस दौरान टीम ने मोमोज बनाने वाली एक फैक्ट्री की फ्रीज से कुत्ते का सिर भी बरामद किया.