तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगभग एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर धांसू वापसी की है.शमी मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में भाग ले रहे हैं. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए पहली पारी में 54 रन देकर चार विकेट लिए.शमी की कातिलाना गेंदबाजी के चलते मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 167 रनों पर ही सिमट गई.