मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने जब से पत्नी सायरा बानो संग अपनी 29 साल की शादी खत्म करने का ऐलान किया है, तभी से वो चर्चा में हैं. लेकिन ट्विस्ट तब आया, जब रहमान के बैंड में शामिल गिटार बजाने वालीं मोहिनी डे ने भी कुछ ही घंटों बाद अपने पति संग तलाक का ऐलान कर दिया. रहमान और मोहिनी के लिंकअप की चर्चा के बीच अब इस पूरे विवाद पर फिर से मोहिनी ने रिएक्ट किया है.