अभी तक आपने किसी इंसान को ही शराब पीते हुए देखा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें बंदर को बीयर पीते हुए देखा गया. बीयर की केन पकड़े बंदर उसे बड़े की चाव से पी रहा है. ये वीडियो गदागंज थानाक्षेत्र के अचलगंज इलाके का है.