Monkeypox in India: कोरोना महामारी के बीच अब मंकीपॉक्स भी तेजी से फैलता जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, इस साल अब तक दुनिया के 75 देशों में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत में मंकीपॉक्स के चार मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. दिल्ली में अभी एक और मरीज के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. मंकीपॉक्स से संक्रमित होने पर सिरदर्द, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण हो सकते हैं. अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है.