लोकसभा चुनाव से पहल देश की जनता के मिजाज को भांपने के लिए आजतक ने 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. इसके मुताबिक, यूपी में बीजेपी का वोट शेयर 49 फीसदी से बढ़कर 52 के पार पहुंच गया है, जिसमें बीजेपी को 70 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. सर्वे का समय 15 दिसंबर, 2023 से 28 जनवरी, 2024 के बीच का है, जो कि 543 सीटों पर किया गया है.