मोरबी के एक कब्रिस्तान में 18 साल के तौफीक के लिए आज फातिया पढ़ा गया. यहां सिर्फ एक तौफीक ही नहीं, ऐसे हर उम्र के दो दर्जन से ज्यादा तौफीकों को रोते-बिलखते परिजनों ने आखिरी विदाई दी. इसके लिए शहर के 4 कब्रिस्तानों में जगह का टोटा पड़ गया. यही नहीं, 7 श्मशानों में वेटिंग के हालात बन गए. देखें वीडियो.