मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे ने मदद की मिसाल पेश की है. दरअसल एक महिला जब ट्रेन में यात्रा के दौरान बीमार हो गईं तो NGO और रेलकर्मियों ने उसकी सीट पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया. इतना ही नहीं स्टेशन पर उसके स्वास्थ्य की जांच की गई और सब ठीक होने पर ही ट्रेन को आगे रवाना किया गया.