भोपाल में एक छात्र ने अपने दोनों हाथों पर छिला हुआ बिजली का तार बांधा, फिर प्लग में तार का दूसरा सिरा लगाकर झाडू से स्विच ऑन कर दिया. करंट लगने से छटपटाकर उसकी मौत हो गई. 20 साल के छात्र ने कुछ दिन पहले बी-फॉर्मा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. सोमवार को एडमिशन होना था. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.