मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम शिवराज सिंह चौहान एक कन्या के पैर धोते और कन्या पूजन करते नजर आ रहे हैं. दरसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड के अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे के दौरान हरिद्वार में स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने कन्या पूजन की और देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. साथ ही वे जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज से भी मिले. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. देखें ये वीडियो.