ग्वालियर की शिव बिहार कॉलोनी में एक शख्स का बिजली का बिल 3 हजार 419 करोड़ रुपये का आया, जैसे ही इतना बिल आया तो सभी के होश फाक्ता हो गए पेशे से वकील संजीव कनकने और उनकी पत्नी प्रियंका गुप्ता ने जब बिल देखा तो वो हैरान रह गए, यही नहीं संजीव के पिता हार्ट पेशेंट हैं, उनका बीपी इतना बढ़ गया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, हालांकि बिजली विभाग के तमाम चक्कर काटने के बाद संजीव ने राहत की सांस ली... क्योंकि उनका बिल बिजली कंपनी ने संशोधित कर दिया है..