मध्य प्रदेश के पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने एक बार फिर मजदूर की किस्मत को हीरे की तरह चमका दिया है. मजदूर अब रातों-रात लखपति बन गया है. दरअसल, हीरापुर टपरियन के रहने वाले अरविंद कोंदर को जेम क्वालिटी का हीरा मिला है, जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है.