मध्य प्रदेश उमरिया जिले में एक SDM अपनी ताकत के नशे में इस कदर चूर हो गए कि वो गुंडई पर उतर आए और उन्होंने सरेआम सड़क पर दो कार सवार युवकों को इतना पिटवाया कि वो दोनों अधमरे हो गए. उनमें से एक की हालत बेहद गंभीर है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उमरिया जिले में आरोपी एसडीएम को सस्पेंड कर दिया.