क्या आप जानते हैं MRF यानी मद्रास रबर फैक्ट्री जिसकी पहुंच सड़क से लेकर सचिन के बल्ले तक रही है, उसकी शुरुआत बेहद ही दिलचस्प थी. शुरुआत में ये कंपनी गुब्बारे के निर्माण का काम करती थी. जानिए इसकी पूरी कहानी.